आज धर्म नगरी दंतेवाड़ा में पूरे धूमधाम से दशहरा पर्व समाप्ति पश्चात राज परिवार जगदलपुर के विदाई उपरांत जगह-जगह रुकते हुए माई जी की डोली कल रात्रि में आवरा भाटा दंतेवाड़ा पहुंची। रात्रि विश्राम कर आज दिन भर पूजन पश्चात संध्या 5:00 बजे आवरा भाटा से डोली पूरे सम्मान आतिशबाजी डीजे नाच गाने आदिवासी नृत्य दल की अगुवाई में भारी भक्तों की भीड़ के साथ दंतेवाड़ा मंदिर पहुंची बाद माई जी की डोली की आरती उपरांत डोली मंदिर भीतर प्रवेश कराई गई।
Post Top Ad
Wednesday, November 1, 2023

Home
Unlabelled
माई जी की डोली वापसी दंतेश्वरी मंदिर
माई जी की डोली वापसी दंतेश्वरी मंदिर
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)