प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे आज - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, November 13, 2023

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे आज




महासमुन्द - भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज महासमुन्द आगमन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वायु सेना के विशेष विमान से 10-10 बजे स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा रायपुर पहुंचेंगे वहां से रवाना होकर हेलीकॉप्टर से 10-55 बजे मुंगेली पहुंचेंगे ।11 बजे से 11-40 तक आम सभा को संबोधित करने के पश्चात् 11-55 से रवाना होकर 12-35 को महासमुन्द आयेंगे। 12-45 बजे से 01-25 तक महासमुन्द के बेमचा भांठा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। आवागमन की सुविधा हेतु सभी तरफ से आने वाले आम जनता के लिए भी रूट प्लान तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री को सुनने के जिले भर से भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे।60 से 70 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आम सभा को संबोधित करने के पश्चात् 01-35 से महासमुन्द से रवाना होकर 02 -05 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां इंदौर मध्यप्रदेश के लिए विशेष विमान रवाना हो जायेंगे।

Post Bottom Ad

ad inner footer