महासमुन्द - भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज महासमुन्द आगमन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वायु सेना के विशेष विमान से 10-10 बजे स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा रायपुर पहुंचेंगे वहां से रवाना होकर हेलीकॉप्टर से 10-55 बजे मुंगेली पहुंचेंगे ।11 बजे से 11-40 तक आम सभा को संबोधित करने के पश्चात् 11-55 से रवाना होकर 12-35 को महासमुन्द आयेंगे। 12-45 बजे से 01-25 तक महासमुन्द के बेमचा भांठा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। आवागमन की सुविधा हेतु सभी तरफ से आने वाले आम जनता के लिए भी रूट प्लान तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री को सुनने के जिले भर से भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे।60 से 70 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आम सभा को संबोधित करने के पश्चात् 01-35 से महासमुन्द से रवाना होकर 02 -05 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां इंदौर मध्यप्रदेश के लिए विशेष विमान रवाना हो जायेंगे।
Post Top Ad
Monday, November 13, 2023
Home
Unlabelled
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे आज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे आज
Post Bottom Ad
सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)