पुलिस अधीक्षक, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा गौरव राय (भापुसे.) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा, कर्तव्य के दौरान शहीद हुये जवानों के परिवारों से उनकेे घर जाकर दीपावली के अवसर में दीवाली की बधाई देकर मिठाई एवं पटाखे भेंट किये। इस दौरान शहीद परिवार के सदस्यों से उनकी कुशलक्षेम पूछकर उनकी समस्याओं आदि के संबंध में भी चर्चा की गई।