सारंगढ़ - नवनिर्मित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सारंगढ़ विधानसभा परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत परसदा बड़े मे यहां के मतदाता सूबे 7 बजे से वोटिंग के लिए लाइन मे लगे हुए । यहां हमेसा से वोटिंग के लिए मतदाताये अपना वोट डालने के लिए भारी उत्सुक रहते है ।
ग्राम परसदा बड़े ऐसे ऐसे मतदाताये है जो अन्य राज्यों मे जीवन यापन के लिए मजदूरी करने जाते है लोग 1200-1500 किलोमीटर दूर से अपना वोट डालने आये है । सरपंच सहित गाँव के वरिस्ट नागरिक महिला पुरुष सभी 7 बजे से पहुंच चुके यहां यह उत्सुकता लोगो की जागरूकता को दर्शाती ही की लोग अपने सबसे बड़े अधिकार के लिए कितने जागरूक है ।