बसना - अवैध नशीली टेबलेट के कारोबार करने वाले दो युवकों को बसना पुलिस ने गिरफ्तार कर लाखों रूपये का टेबलेट जब्त किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मुखबिर की सूचना पर एक्सेस 125 स्कूटी बिना नंबर जिसमें दो व्यक्ति पदमपुर उड़ीसा से नशीली टेबलेट को बिक्री करने बसना की ओर आ रहे हैं कि सूचना पर बसना पुलिस सिटी ग्राउंड बसना मुख्य रोड पर नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही थी कि चेकिंग के दौरान एक्सेस 125 स्कूटी बिना नंबर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम नागेश निर्मलकर पिता संतोष निर्मलकर उम्र 23 वर्ष साकिन महादेव घाट रायपुर हाल ग्राम बोरसी थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद एवं वासुदेव श्रीवास्तव पिता देवेन्द्र श्रीवास्तव उम्र 20 वर्ष निवासी डीडी नगर रायपुर जिला रायपुर का रहने वाला बताया जिनके कब्जे से नाइट्रोजेम टैबलेट के कुल 1770 नग गोली, परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी वाहन एवं दो नग टच स्क्रीन मोबाईल को जप्त किया गया। वैधानिक कार्यवाही करते आरोपियों के विरुद्ध थाना बसना में अपराध धारा 21 NDPS ACT का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस थाना बसना प्रभारी निरीक्षक आशीष वासनिक, सउनि अखिल साहू, प्र.आर. महेन्द्र पटेल, आरक्षक किशोर साहू, कमल जांगडे, योगेन्द्र बंजारे, उमेश साहू, लखेश्वर चौधरी, सुधीर प्रधान एवं संदीप बारिक के द्वारा की गई है।