दंतेवाड़ा- जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक के निर्देश पर एकीकृत रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर कार्य कर्मचारियों को आईडीएसपी के अंतर्गत आई एच आई पी में होने वाली प्रतिदिन रिपोर्टिंग के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।जिसमे सभी केंद्रों से स्टाफ नर्स,लैब टेक्नीशियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर्स, सी एच ओ एम आर एच वो को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में एपिडेमियोलॉजी डॉक्टर सीमा तिग्गा संस्था स्तर पर रिपोर्टिंग हेतु एस फॉर्म, पी फार्म एवं एल फॉर्म को भरने के संबंध में जानकारी दी साथ ही उक्त रिपोर्टिंग प्रतिदिन ऑनलाइन नियमित रूप से करने के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह रिपोर्टिंग प्रतिदिन राज्य स्तर पर भेजी जाती है जिससे जिले से स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों के बीमारियों के संबंध में डाटा एकत्रित कर निगरानी किया जा सके।