महासमुन्द -पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में महासमुंद पुलिस के द्वारा आज 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया गया। संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय समेत जिले के समस्त थाने व चौकी में संविधान के संरक्षण की शपथ एवं प्रस्तावना का वाचन किया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव के द्वारा संविधान शपथ एवं प्रस्तावना वाचन कराया गया। पुलिस विभाग सभी अधिकारी, कर्मचारियों ने संविधान संरक्षण की शपथ ली।अनुविभाग के मुख्यालय तथा थाना एवं चौकी में एसडीओपीगण व थाना एवं चौकी प्रभारी ने ली संविधान संरक्षण की शपथ व प्रस्तावना का वाचन कराया गया। उक्त अवसर पर पुलिस विभाग समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।