बसना - निरीक्षक आशीष वासनिक थाना प्रभारी बसना के मार्गदर्शन में दिनाँक 21/11/2023 को प्रार्थिया/पीडिता कि द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी डोलामणी भोई पिता दयालाल भोई उम्र 40 वर्ष निवासी जलकोट थाना बसना जिला महासमुंद के द्वारा माह जुलाई में पीडिता से शादी करूंगा कहकर जबरदस्ती कई बार शारीरिक संबंध बनाया है कि रिपोर्ट पर अपराध की धारा 376(2)(ढ) भादवि के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर पतासाजी कर आरोपी डोलामणी भोई निवासी जलकोट को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दिनांक घटना समय को अपराध घटित करना कबूल करने से आरोपी डोलामणी भोई पिता दयालाल भोई उम्र 40 वर्ष निवासी जलकोट थाना बसना जिला महासमुंद को विधिवत दिनांक 22/11/2023 को गिरफ्तार कर आरोपी को ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही थाना बसना प्रभारी निरीक्षक आशीष वासनिक, उप निरीक्षक उत्तम तिवारी, मप्रआर चंचल बंसवार, आरक्षक हरिश साहू, कोमल साहू के द्वारा की गई है।