सावधानी एवं पारदर्शिता के सभी मानकों के पालन के साथ ही मतगणना सुनिश्चित करें- कलेक्टर* *रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, माइक्रो आब्जर्वर, गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायकों को मतगणना प्रक्रिया का दिया गया प्रशिक्षण’ - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 30, 2023

सावधानी एवं पारदर्शिता के सभी मानकों के पालन के साथ ही मतगणना सुनिश्चित करें- कलेक्टर* *रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, माइक्रो आब्जर्वर, गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायकों को मतगणना प्रक्रिया का दिया गया प्रशिक्षण’



दंतेवाड़ा- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  विनीत नंदनवार की उपस्थिति में बुधवार को जिला कार्यालय के मुख्य सभाकक्ष में मतगणना प्रक्रिया के संबंध में का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस मौके पर कलेक्टर श्री नंदनवार ने कहा कि 3 दिसंबर को मतगणना मुख्यालय के आंवराभाटा स्थित डाइट परिसर मतगणना केंद्र में की जाएगी। मतगणना केन्द्र में मतगणना अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्धारित समय पर प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मतगणना प्रक्रिया का कार्य सर्वाधिक महत्वपूर्ण चरण है और सावधानी एवं पारदर्शिता के सभी मानको के पालन के साथ ही मतगणना करना सुनिश्चित करें।

   उन्होंने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं मतगणना दल मतगणना संबंधी प्रत्येक प्रक्रिया की पूरी जानकारी लेने के साथ ही अपनी जिज्ञासाओं, शंकाओं का समाधान अवश्य कर लेवें ताकि मतगणना कार्य को नियमानुसार बेहतर ढंग से संपन्न कर सकें। कलेक्टर ने कहा कि सबसे पहले डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस की गणना शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक राउंड के बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी।

      इसके साथ ही प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ईटीपीबीएस, डाक मत पत्र, ईव्हीएम एवं वीवीपैट की मतगणना के सबंध में आवश्यक नियमों एवं निर्देशों के बारे में बारीकी से जानकारी देते हुए मतगणना की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आवश्यक नियमों एवं निर्देशों का पालन स

Post Bottom Ad

ad inner footer