महासमुन्द पुलिस की बड़ी कार्रवाई खण्डा चांवल परिवहन की आड़ में कर रहे थे गांजा की तस्करी, ढाई करोड़ रूपये लगभग कीमत के गांजा को पुलिस ने किया जब्त - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 30, 2023

महासमुन्द पुलिस की बड़ी कार्रवाई खण्डा चांवल परिवहन की आड़ में कर रहे थे गांजा की तस्करी, ढाई करोड़ रूपये लगभग कीमत के गांजा को पुलिस ने किया जब्त

 


पिथौरा - उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होकर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश की ओर लगातार अवैध रूप से गांजा की तस्करी हो रही है। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के दिशा निर्देश पर सायबर व पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।दिनांक 29.11.2023 को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध मादक पदार्थ गांजा का भारी मात्रा में परिवहन होने वाला है।महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले संदिग्ध वाहनों की पुलिस जांच कर रही थी तभी 10 चक्का ट्रक क्रमांक ब्ळ 04 श्रब् 2783 सांकरा, बसना की तरफ से आकर ग्राम राजा सेवैया आकाश आटो पार्ट के सामने नेशनल हाईवे 53 अवतार ढाबा के पास खडी हुई थी। वाहन का चालक नही था ।

  पिथौरा में वाहन को बिना वाहन चालक के खड़ा देख नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो की टीम एवं थाना पिथौरा की पुलिस टीम को संदेह हुआ  जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। वाहन के पीछे ट्राली में 295 नग प्लास्टिक के बोरी में चावल का खण्डा भरा हुआ जिसमें विभिन्न प्रकार का चावल का खण्डा प्रत्येक बोरी में लगभग 50 किलो चावल भरा हुआ बोरियों को हटाने के बाद नीचे 18 नग अन्य बोरी भरा हुआ मिला। जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन में कुल 18 नग प्लास्टिक बोरीयों में कुल 517 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा की परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर 05 क्विंटल 17 किलो ग्राम गांजा कीमती लगभग 2,58,50,000 रूपये एवं 10 चक्का ट्रक वाहन कीमती लगभग 15,00,000 रूपये तथा 295 नग खण्डा चावल कीमती लगभग 2,50,000 कुल जुमला कीमती लगभग 2,76,00,000 रूपये जप्त किया गया। उक्त घटना में संलिप्त आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी पुलिस टीम के द्वारा की जा रही है। भारी मात्रा में अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना पिथौरा में कार्यवाही की जा रही है।


सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस  थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक अमित शुक्ला, उपनिरी. रविन्द्र ध्रुव, सायबर सेल प्रभारी. नसीमुददीन खान आर0 रमाकांत साहू, संदीप भोई, देव कोसरिया, शैलेष ठाकुर, जितेन्द्र बाघ, निरी. संजय दलात, विजय कुमार शर्मा, उपनिरी श्रीराम पांडे (टीम प्रभारी) आर0 प्रहलाद सिंह तोमर एन0सी0बी इंदौर क्षेत्रीय इकाई एवं थाना पिथौरा  टीम के द्वारा की गई।

Post Bottom Ad

ad inner footer