बिलाईगढ़: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ फरिहा आलम सिद्धिकी के मार्गदर्शन में विकासखंड स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विकासखंड बिलाईगढ़ के स्कूली बच्चों द्वारा पंथी नृत्य,सुवा नृत्य,गीत नाटक भाषण प्रहसन के माध्यम से मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।जिसमें प्रेसक पवन कुमार (IAS),एस डी एम स्निग्धा तिवारी,जिला स्वीप नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान,जिला शिक्षा अधिकारी एस एन भगत,जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री योगेश्वरी बर्मन, बीइओ एस एन साहू,यंग प्रोफेशनल शाहीन अंसारी,बालवाड़ी ब्लॉक नोडल संजीव राजेत्री विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य सहित विकासखंड के विभिन्न महिला समूह के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।