बालपुर मे जुवा खेलते चार आरोपी पकड़ाए गए अभी कार्यवाही जारी - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 15, 2023

बालपुर मे जुवा खेलते चार आरोपी पकड़ाए गए अभी कार्यवाही जारी

////सरसींवा न्यूज़ ////


 थाना सरसीवां में आज दिनांक 14.11.2023 को थाना प्रभारी टीकाराम खटकर के हमराह में प्रआर.39 आर. 367,277,337,240,113 के जुआ सट्टा रेड कार्यवाही पर देहात रवाना हुआ था इस दौरान मुखबीर की सूचना पर ग्राम बालपुर में तास पत्ती के माध्यम से जुआ खेल रहे आरोपीयों को पकडकर आरोपियों को पकड़ा समय 14.11.2023 के 1.20 बजे घटनास्थल ग्राम बालपुर डबरी तालाब पार आम पेड के नीचे दिशा व दुरी उत्तर 08 किलो मीटर देहाती नालसी लेने का स्थान ग्राम बालपुर, दिनांक रिपोर्ट समय 14.11.2023 के 2.10 बजे, नाम पता आरोपी 01. जोहन रात्रे पिता स्व. नेतराम रात्रे उम्र 56 वर्ष 02. सहेतरू आजाद पिता स्व. अरोस आजाद उम्र 52 वर्ष 03. कमलेश नवरत्न पिता स्व. गोपी नवरत्न उम्र 33 वर्ष 04. ओम प्रकाश जाटवर पिता अमरूद जाटवर उम्र 38 साकिनान बालपुर थाना सरसीवां जिला सारंगढ-बिलाईगढ छ.ग. जप्ती नगदी रकम 3550 रूपया एक नग प्लास्टिक बोरी एवं 52 पत्ती ताश पत्ती, कायमीकर्ता प्र0आर0 43 फागुलाल निराला थाना सरसीवां जिला सारंगढ बिलाईगढ विवरण मैं थाना सरसीवा में प्रधान आरक्षक गस्ती के पद पर पदस्थ हूं कि आज दिनांक 14.11.2023 को थाना प्रभारी महोदय सउनि खटकर के हमराह में प्रधान आरक्षक 39 आरक्षक 367,277,337,240,113 के साथ में शासकीय वाहन के देहात भ्रमण पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था इस दौरान जरिए मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम बालपुर डबरी तालाब पार में कुछ लोग अवैध रूप से ताशपत्ती के माध्यम से रूपये पैसे का हारजीत का बाजी लगाकर काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं की सूचना पर गवाह जगपाल दास मानिकपुरी पिता बुघुदास मानिकपुरी उम्र 44 वर्ष साकिन सरधाभाठा थाना सरसीवा एवं भुनेश्वर बंजारे पिता हुलेश बंजारे उम्र 25 वर्ष साकिन सरसीवां थाना सरसीवां जिला सारंगढ़ बिलाईगढ छ.ग. को धारा 160 जाफौ. का नोटिस देकर तलब कर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के मौका जाकर घेराबंदी का रेड किये कि ग्राम बालपुर डबरी तालाब पार में आम पेड के नीचे आरोपी 01. जोहन रात्रे पिता स्व. नेतराम रात्रे उम्र 56 वर्ष 02. सहेतरू आजाद पिता स्व. अरोस आजाद उम्र 52 वर्ष 03. कमलेश नवरत्न पिता स्व. गोपी नवरत्न उम्र 33 वर्ष 04. ओम प्रकाश जाटवर पिता अमरूद जाटवर उम्र 38 साकिनान बालपुर थाना सरसीवां जिला सारंगढ-बिलाईगढ छ.ग. को अवैध रूप से ताशपत्ती के माध्यम से रूपये पैसे की हार जीत का बाजी लगाकर काटपत्ती नामक जुआ खेलते रंगे हाथ पकडे गये जिनके पास एवं जुआ के फड से एक प्लास्टिक बोरी 52 नग ताश पत्ती एवं नगदी रकम 3550 रुपये मिला है जिसे समक्ष गवाहन मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया है आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध करना पाये जाने से आज दिनांक 14-11-2023 को मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार किया गया अपराध धारा जमानतीय पंजीबद्व किया जाता है

Post Bottom Ad

ad inner footer