बसना मण्डल के पसेरलेवा, अजगरखार, सरकंडा, झारउड़ेला, पैंता, बिजराभांठा, मिलाराबाद आदि ग्रामों में भाजपा प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल लगातार कर रहे जनसंपर्क, * * भाजपा के द्वारा जारी जन कल्याणकारी घोषणा पत्र की दे रहे जानकारी * बिंझवार समाज सर्कल अध्यक्ष संतराम बरिहा ने किया भाजपा प्रवेश - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, November 6, 2023

बसना मण्डल के पसेरलेवा, अजगरखार, सरकंडा, झारउड़ेला, पैंता, बिजराभांठा, मिलाराबाद आदि ग्रामों में भाजपा प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल लगातार कर रहे जनसंपर्क, * * भाजपा के द्वारा जारी जन कल्याणकारी घोषणा पत्र की दे रहे जानकारी * बिंझवार समाज सर्कल अध्यक्ष संतराम बरिहा ने किया भाजपा प्रवेश

 



  

 बसना - भाजपा प्रत्याशी डॉ संपत अग्रवाल विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में लगातार जन संपर्क कर भाजपा की जनहितकारी घोषणा के बारे अवगत करा रहे हैं।जनसंपर्क यात्रा के दौरान ग्राम बिजराभांठा में ग्राम रजपालपुर निवासी, मामा भांजा राज फुलझर उपाध्यक्ष एवं बिंझवार समाज रंगमटिया सर्कल अध्यक्ष संतराम बरिहा ने बसना विधानसभा भाजपा प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल के समक्ष भाजपा प्रवेश किया एवं डॉ.सम्पत अग्रवाल को जिताने व छत्तीसगढ़ में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का संकल्प लिया। 

        उक्त ग्रामों में जनसंपर्क कर केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए नौ साल के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए गए तमाम प्रमुख कार्यों का ब्योरा दिया। इन प्रमुख फैसलों में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर, हर घर शौचालय, माता बहनों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए उज्ज्वला योजना, घरों तक पानी पहुंचाने के लिए बिछाई गईं पाइप लाइन, हर परिवार के बेहतर व स्वस्थ जीवन के लिए आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री अन्न योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, माता बहनों के लिए उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधामंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आदि का विस्तार से जिक्र किया।

       साथ ही उन्होंने भाजपा के द्वारा जारी जन कल्याणकारी घोषणा पत्र का उल्लेख करते हुए बताया कि सशक्त किसान समृद्ध छत्तीसगढ़ के तहत कृषि उन्नति योजना की शुरुआत करेंगे जिसमें प्रति एकड़ 21 क्विंटल एवं 3100 रुपये समर्थन मुल्य पर धान खरीदी की जाएगी तथा किसानों को एक मुस्त भुगतान किया जाएगा। वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 के खरीफ सीजन के लिए बकाया धान खरीदी बोनस का प्रत्येक किसान का उचित हिस्सा 300 रूपए प्रति क्विंटल आगामी 25 दिसंबर को भुगतान किया जाएगा। प्रदेश में तेंदुपत्ता संग्रहण 5500 रुपए प्रति मानक बोरा किया जाएगा। अतिरिक्त संग्रहण करने वालों को 4500 रुपए का बोनस दिया जाएगा। जनजाति कल्याण हेतु 5 लाख वनाधिकार पट्टे वितरित किया जाएगा। आदिवासी छात्रों के लिए 100 विश्व स्तरीय आवासीय विद्यालय बनाया जाएगा। एक लाख सरकारी नौकरी निकाली जाएगी। भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपए हर साल दिया जाएगा। महातारी वंदन योजना के तहत हर साल 12 हजार रुपए दिया जाएगा। गरीब महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर व 18 लाख घर गरीब परिवारों को दिया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख तक मुफ्त इलाज आदि का सीधा लाभ मिलेगा।

      उक्त अवसर पर भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer