जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ अनामिका पाल कर रहे जन संपर्क,मिल रहा जन समर्थन, मांग रहे आशिर्वाद - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 7, 2023

जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ अनामिका पाल कर रहे जन संपर्क,मिल रहा जन समर्थन, मांग रहे आशिर्वाद




बसना- जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ अनामिका पाल विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों का लगातार दौरा कर जन समर्थन जुटा रहे हैं। गांव गांव मे महिला, पुरूष, युवा साथी अनामिका पाल के समर्थन में जुड़ते जा रहे हैं। डॉ अनामिका पाल गांव गांव मे पदयात्रा करते हुए बुजुर्ग मातायें एवं पिता तुल्य वयोवृद्ध पुरूषों से चरण स्पर्श कर बसना क्षेत्र की सर्वांगीण विकास के लिये आशिर्वाद मांग रहे हैं। अनामिका के क्रांतिकारी ओजस्वी भाषण से प्रभावित होकर मतदाताओं में एक आशा की किरण नजर आ रही है कि बसना का विधायक अगर हो तो अनामिका पाल के जैसा हो। डॉ अनामिका पाल ने परसापाली,अंकोरी,विरसिंग पाली,आमापाली,हाडापथरा, बरोली,आमाभौना सहित विभिन्न गांवों मे जन संपर्क कर आशिर्वाद मांगा।

 मतदाताओं के समक्ष महिला प्रत्याशी ने अपने विचारों को साझा करते हुए कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक देश है। लोकतंत्र को मजबूत बनाना है तो राज तंत्र और धन तंत्र को खत्म करना होगा तभी हम बसना विधानसभा के विकास की कल्पना कर सकते हैं। अपने बहुमूल्य वोट को साड़ी, मुर्गा, शराब, पैसा में मत बेचिये।ये लोग कब तक दारू और मुर्गा देंगे सिर्फ 17 नवम्बर तक -- उसके बाद कौन देगा इस पर विचार कीजिये। अगर बसना क्षेत्र की विकास, खुशहाली और सम्मान चाहते हैं तो एक बार विश्वास करके आशिर्वाद दीजिये। मैं आपसे वादा करती हूं कि आप लोगों के सम्मान को कभी झुकने नहीं दूंगी। मैं मालिक नहीं, नौकर, सेवक बनकर काम करना चाहती हूं। मुझे बेटी,बहन समझकर आशिर्वाद दें।सेवा करने का अवसर दें, शिकायत का मौका नहीं दूंगी काम करके दिखाऊंगी। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी जी के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाने हेतु हल चलाता किसान छाप पर वोट देकर एक बार मौका दें।

Post Bottom Ad

ad inner footer