दंतेवाड़ा- प्रतिवर्ष की भांति गोंडवाना समाज द्वारा इस वर्ष भी गौरी गौरा पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। दीपावली की रात्रि 12:00 बजे के मध्य विशेष पूजा अर्चना पक्ष पश्चात भगवान शिव एवम माता पार्वती की मूर्ति स्थापित किया जाता है। आज सभी समाज के लोगों के द्वारा पूजन अर्चना पश्चात दुर्गा चौक दंतेवाड़ा से कलश यात्रा निकल गई जो बैंक चौक होते हुए बस स्टैंड, जय स्तंभ, चौक गायत्री मंदिर चौक होते हुए संखनी नदी घाट में पहुंची । जहां पर विशेष पूजा अर्चना कर नदी में प्रवाहित की गई इस अवसर पर आदिवासी समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोग भी भक्ति भाव से सम्मिलित हुए।