जिले के ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने सेलफोन रिपेयरिंग प्रशिक्षण का आयोजन होगा 20 दिसंबर से - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 19, 2023

जिले के ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने सेलफोन रिपेयरिंग प्रशिक्षण का आयोजन होगा 20 दिसंबर से

 


 

दंतेवाड़ा, 19 दिसंबर 2023। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान रेलवे स्टेशन रोड मांझी पदर दंतेवाड़ा द्वारा दंतेवाड़ा एवं सुकमा जिले की शिक्षित, बेरोजगार तथा ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने तथा आत्मनिर्भर बनाने हेतु 30 दिवसीय निशुल्क मोबाइल रिपेयरिंग का आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। जिसमे निःशुल्क भोजन, आवास की सुविधा, निःशुल्क प्रशिक्षण तथा प्रशिक्षण सामग्री सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्रशिक्षण हेतु आवेदकों को ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 दिसम्बर 2023 तक करने हेतु कहा गया था। इस संबंध में  20 दिसम्बर 2023 से प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जाना है। 

   आवेदकों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा एक नग पासपोर्ट साइज फोटो साथ में लेके आना अनिवार्य किया गया है। प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षण साथियों को समय-समय पर खेल के माध्यम से व्यवसाय में सफलता के गुर भी सिखाए जायंेगे। ज्ञात हो कि भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा समय- समय पर उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिससे प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार से जोड़ने एवं आत्मनिर्भर बनाने में सहूलियत दी जाती है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 दिवस दिनांक 19 जनवरी 2024 तक संचालित होगी इसके अलावा संस्थान में इसके अतिरिक्त अन्य प्रशिक्षण की जानकारी हेतु आवेदक संस्थान से अन्य जानकारी हेतु सम्पर्क कर सकते है।

Post Bottom Ad

ad inner footer