*सरायपाली विधायक चातुरी डिग्रीलाल नंद दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में हुई शामिल....प्रथम आगमन पर पुरषोत्तमपुर में भव्य स्वागत - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 16, 2023

*सरायपाली विधायक चातुरी डिग्रीलाल नंद दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में हुई शामिल....प्रथम आगमन पर पुरषोत्तमपुर में भव्य स्वागत

 



सरायपाली : सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरषोत्तमपुर में संकुल केंद्र जमदरहा द्वारा आयोजित दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में क्षेत्रीय विधायक चातुरी डिग्रीलाल नंद शामिल हुई।


इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चातुरी नंद ने कहा कि खेलकूद से व्यक्ति के जीवन में अनुशासन आता है और उनका सम्पूर्ण विकास होता है। सरायपाली क्षेत्र के बच्चों को खेलकूद के लिए हर साधन और सुविधाएं उपलब्ध कराने हम विशेष प्रयास करेंगे ताकि प्रतिभावान खिलाड़ियों को उचित मंच मिले और वे क्षेत्र का नाम रौशन करें।


इस अवसर पर ग्राम पंचायत पुरुषोत्तमपुर के सरपंच भजमोती पदुमलाल पटेल जमदरहा  सोनसाय बरिहा जनपद सदस्य  प्रीतम सिंह दीवान जनपद सदस्य देवकुमार सिदार सरपंच लोहड़ीपुर सत्यानंद बरिहा  सरपंच बनडबरी डीजेंद्र कुर्रे  समन्वयक जमदरहा उत्तर कुमार चौधरी रूपलता कुर्रे गंगाधर प्रसाद द्विवेदी प्रधान पाठक  बुद्धेश्वर साहू विजय चतुर्वेदी शंकर सिदार हैं संकुल केंद्र प्रभारी  दिजेंद्र कुर्रे प्रधान पाठक रुपलता कुर्रे संतलाल चौहान शिमला चौहान समेत अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।


इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं, शाला स्टाफ और ग्रामीणों महिलाएं पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 

 प्रतियोगिता में विजयी  टीम कबड्डी में  बालक वर्ग से मिडिल स्कूल पुरषोत्तमुर प्रथम और द्वितीय मिडिल स्कूल जमदरहा बालिका वर्ग में प्रथम मिडिलस्कुल पुरषोत्तमपुर द्वितीय मिडिल स्कूल जमदरहा खो खो में प्रथम बालक वर्ग से मिडिल स्कूल जमदरहा  द्वितीय मिडिल स्कूल  लोहड़ीपुर बालिका वर्ग से प्रथम मिडिल स्कूल जमदरहा और द्वितीय पुरषोत्तमपुर  रहे


*नवनिर्वाचित विधायक का हुआ भव्य स्वागत* 

विधायक निर्वाचित होने के पश्चात प्रथम आगमन 

विधायक चातुरी डिग्रीलाल नंद का ग्राम पुरुषोत्तमपुर में ग्रामवासियों और शाला परिवार के शिक्षक शिक्षिकाओं और बच्चों ने भव्य स्वागत किया। विधायक नंद का बाजे गाजे के साथ रैली निकाली गई और गजमाला पहनाकर अभिनंदन किया गया।

Post Bottom Ad

ad inner footer