बसना - प्रेस क्लब बसना का पुनर्गठन किया गया। पूर्व में स्थानीय प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनहरण सोनवानी का कार्यकाल समापन होने के पश्चात् पुनः प्रेस क्लब बसना का गठन किया गया।
उपस्थित पत्रकार साथियों की सहमति पर सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार नंदलाल मिश्रा अध्यक्ष, सेवक दास दीवान सचिव, उपाध्यक्ष मनहरण सोनवानी, कुबेरचरण नायक, कोषाध्यक्ष अभय धृतलहरे,सह कोषाध्यक्ष आर के दास,सह सचिव गौरीशंकर मानिकपुरी, मीडिया प्रभारी रूपानंद साव, संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार भगतराम वाधवा,विधिक सलाहकार अनीक दानी को मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी सदस्य शुकदेव वैष्णव, उत्तर कौशिक, बसंत साव, मुजम्मिल कादरी, प्रकाश पटेल,अनुराग नायक,सुकिशन कश्यप, दासरथी चौहान,देशराज दास,संजय तायल,केशव साहू, हामिद कादरी,मोहन साव, अरूण साहू बनाये गये। पत्रकारों के हित संवर्धन सुरक्षा को ध्यान में रखकर स्थानीय संगठन को मजबूती प्रदान करने, आपसी भाईचारा कायम करने के उद्देश्य से गठन किया गया।