*अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा कर दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 25, 2023

*अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा कर दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार




दिनांक 15.12.2023 को प्रातः प्रार्थी साहदेव राना थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि करीबन 08.00 बजे प्रार्थी अपने अन्य मजदूर साथियों के साथ प्रतिदिन की तरह निर्माणाधीन आक्सीजन पार्क घड़ी चौक किरन्दुल मजदूरी करने आये जहां बने स्टोर में प्रार्थी  अपना दोपहर का खाना रखने स्टोर में गये जहां मिस्त्री समत राम नाग अपने बिस्तर में चित हालत में पड़ा हुआा था उसके बायें गाल व कान के पास काफी गहरा चोट लगा हुआ था जिससे उसकी मृत्यु हो चुकी थी, समत राम नाग को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके गाल व कान में गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिये थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना किरन्दुल में मर्ग क्रमांक 34/2023 चारा 174 जा०फौ० एवं अपराध क्रमांक 132/2023 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। अपराध कायमी पश्चात् पुलिस अधीक्षक दन्तेवाडा श्री गौरव राय(भापुसे) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर. के. बर्मन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस किरन्दुल श्री कपिल चन्द्रा मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश में थाना प्रभारी किरन्दुल प्रहलाद कुमार साहु के नेतृत्व में साहू, दीनानाथ चैष्णव, हेमन्त साहू सउनि. के. सीमाचलम, सोमारू कडत्ती प्र.आर. नरेश मंडल, आर. जोगा राम, अर्जुन ओफमी, ओमप्रकाश बेटटी की टीम गठित कर प्रकरण के अज्ञात आरोपी को धरपकड़ करने निर्देशित किया गया। उक्त टीम द्वारा टेक्निकल विश्लेषण और CCTV फुटेज के आधार पर हड़मा वट्टी निवासी फुलपाड़ थाना कुआकोंडा तथा साथी सोहन मानिकपुरी रामपुर कैम्प किरन्दुल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सोहन मानिकपुरी जो निर्माणाधीन आक्सीजन पार्क बड़ी च ?

Post Bottom Ad

ad inner footer