सांकरा स्थित एडीएन इंग्लिश मीडियम स्कूल में शनिवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। बसना विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल की मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति रहीं। विद्यालय परिवार की ओर से विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल का फुलमाला पहनाकर शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत व अभिनंदन करते मोमेंटो से सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि वार्षिक उत्सव के आयोजन का मकसद बच्चों को शिक्षा के साथ ही कला और संस्कृति से जोड़ना भी है। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर लाने में मददगार साबित होते हैं। विद्यार्थी देश के भावी नागरिक हैं, विद्यार्थी को अच्छी शिक्षा ग्रहण करते हुए बोर्ड की परीक्षाओं में अच्छे अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहिए।अच्छा मुकाम हासिल करने के लिए परिश्रम करें। मोबाइल से अच्छी चीजें सीखें और आज के वर्तमान दौर में शिक्षा से संबंधित पोर्टल के माध्यम से अपने ज्ञान में बढ़ोतरी करे।
*युवाओं को दिया आत्मनिर्भर बनने का संदेश*
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि एडीएन मार्डन इंग्लिश मीडियम स्कूल ने सिर्फ शैक्षणिक मोर्चे पर ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक, सामाजिक, खेलकूद आदि के मोर्चे पर भी अपने आप को साबित किया है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आज समय है कि विद्यार्थी केवल साक्षर नहीं बल्कि शिक्षित बने और इसके लिए जरूरी है कि हम सभी मिलकर नशे की लत से दूरी बनाएं।
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर व विकसित भारत के लिए जरूरी है कि हमारी युवा पीढ़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिखाए गए नशा मुक्त भारत के निर्माण में योगदान दें और न खुद इससे दूर रहें बल्कि दूसरों को भी नशे से बचाने का संकल्प लें। उन्होंने इस मौके पर प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तुत पाँच प्रण में एक भारतीय संस्कृति एवं विरासत से प्रेम का उल्लेख किया और स्कूल में प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों को इस कोशिश में महत्त्वपूर्ण बताया। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने अपने संबोधन में भारत की प्रगति का उल्लेख करते हुए भारतीय शिक्षा व्यवस्था की जमकर सराहना की। उन्होंने एडीएन मार्डन इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रगति पर हर्ष व्यक्त करते हुए इस विकास यात्रा में एडीएन मार्डन इंग्लिश मीडियम स्कूल परिवार को हर संभव सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सतपाल सिंह छाबड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश अग्रवाल, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मथामणी बढ़ाई, सांकरा मण्डल अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू, गढफुलझर मण्डल अध्यक्ष माधव साव, एडीएन चेयरमैन संजय नायक, हिमाद्री नायक, संरक्षक अजय कुमार नायक, शाला विकास समिति अध्यक्ष व जनपद सदस्य पुरुषोत्तम धृतलहरें, शाला विकास समिति उपाध्यक्ष अंकित छाबड़ा, प्राचार्य धरणीधर कर, बीआरसी पिथौरा गौतम कनेर, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, गांडा समाज अध्यक्ष भूषण तांडी, किसान मोर्चा अध्यक्ष राजेश विशाल, शत्रुघ्न यादव,पूर्व सरपंच गजेन्द्र चौधरी,विद्यालय परिवार सहित छात्र छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहें।