जिला प्रतिनिधि=भुनेश्वर ठाकुर दंतेवाड़ा -प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कृष्ण पक्ष पूर्णिमा पर मां शीतला मंदिर दंतेवाड़ा में अगहन जात्रा का भव्य आयोजन किया गया । जिसमें जिले भर के ग्रामीण एवं शहरी लोगों द्वारा माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया मान्यता है कि कई लोगों की मन्नतें पूरी होने पर यहां पर मुर्गा ,कबूतर, हंस, खरगोश ,बकरा आदि की बलि दी जाती है जो आज भी कायम है। अगहन जात्रा के दिन यहां सुबह मुख्य पुजारी द्वारा शीतला माता की पूजा अर्चना कर अगहन जात्रा की शुरुआत की जाती है जो देर रात्रि तक चलती है जहां दूर दराज के ग्रामीण काफी संख्या में आते हैं और अपनी मन्नतें मांग कर जाते हैं मंदिर प्रांगण मंदिर के बाहर बच्चों के लिए खिलौने व अन्य दुकानों की भरमार होती है।
Post Top Ad
Tuesday, December 26, 2023

Home
Unlabelled
अगहन जात्रा का शीतला माता मंदिर में भव्य आयोजन
अगहन जात्रा का शीतला माता मंदिर में भव्य आयोजन
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)