जिला प्रतिनिधि=भुनेश्वर ठाकुर दंतेवाड़ा -आज दिनांक आज दिनांक 26.12.2023 को अखिल भारतीय हल्बा समाज शाखा दंतेवाड़ा द्वारा शक्ति दिवस एवं मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया जो की हलबा समाज सामाजिक भवन दंतेवाड़ा से भव्य रूप से कलश यात्रा निकालकर में मैन रोड से होते हुए बस स्टैंड चौक ,जय स्तंभ चौक होते हुए मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे ।जिसमें समाज के बच्चे, युवा ,बुजुर्ग गण, महिला गण काफी संख्या में माता की जयकारे रास्ते भर लगाते रहे ।बाद मां दंतेश्वरी मंदिर से ज्योति कलश जलाकर भव्य कलश यात्रा जुलूस हलबा सामाजिक मंदिर पहुंची फिर मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के संरक्षक श्री के आर पिस्दा द्वारा समाज के लोगों को एकजुट होकर रहने सामाजिक कार्यक्रम एवं दुख सुख में मिलने और अन्य विषयों पर चर्चा की गई। वही हलबा समाज के अध्यक्ष श्री के आर सोम द्वारा सामाजिक भवन को भव्य रूप से बनाने बनाने एवं युवा संगठन को एकजुट होकर समाज के हित में कार्य करने हेतु कहा गया इस कार्यक्रम में संरक्षक श्री के आर पिस्दा , अध्यक्ष के आर सोम ,उपाध्यक्ष के आर ठाकुर, गणेश सीमांकन, उदय राम राणा ,सदस्य गण = धीरज राणा ,राजाराम गागड़ा, रामलाल गागड़ा ,राजेश बाकड़ा ,अरुण नायक, लोकेश राणा, अशोक कुमार गागड़ा, जलंधर गागड़ा,भुनेश्वर ठाकुर, मुकेश ठाकुर, मोहित ठाकुर ,सुखलाल प्रसाद बाकडा, राजू राम धनेंद्र, मानसाय गागड़ा ,मोहन समरथ, लाला राणा, एवम अन्य हल्बा के लोग उपस्थित रहे।