बसना -सुशासन दिवस के अवसर पर सहकारी समिति बिछिया प.क्र.1318 में धान बोनस वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मंडल *प्रवक्ता श्री नवीन कुमार साव जी*,कार्यक्रम के सहप्रभारी किसान मोर्चा मंडल मंत्री श्री रंजन साहू जी, पूर्व जनपद सदस्य राजेश गढ़तिया जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में बिछिया सहकारी समिति के कृषक गणेश जी,धरमदास जी,दरसु जी,प्यारी जी,सेतराम जी,जगसाय जी,जगेसर जी,गोकुल जी,भगवानो, तुलसी,जितेन्द्र प्रधान सहित अन्य कृषक बंधुओं को बोनस का प्रमाण पत्र मुख्यअतिथि एवं उपस्थित गणमान्य जनों के द्वारा प्रदान किया गया उक्त कार्यक्रम में समस्त कृषक बंधु सहकारी समिति बिछिया के सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।