दंतेवाड़ा -आज संध्या जय स्तंभ चौक पर जम्मू कश्मीर के राजोरी मे 24/12/2023 को आतंकवादियों द्वारा सी आर पी एफ के 02 वाहनों पर हमला कर दिया गया था। जिसमे हमारे 04 जवान शहीद हो गए थे। हमारे देश के हमारे देश के वीरों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करने दंतेवाड़ा कांग्रेस परिवार एकत्रित होकर कैंडल जलाकर एवं 2 मिनट का मौन रखकर वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसमें जिसमें छविंद कर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष गणेश दुर्गा, मनोज गौरव, युवा कांग्रेस जिला महासचिव गौरव गुप्ता,नगर अध्यक्ष गायेंद्र सिंह,एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राकेश मांडवी ,उमेश राणा, भोलू यादव ,तरुण मांडवी ,पी राहुल अर्जुन ताती , प्रकाश बघेल, रूपम तारम,अभय विश्वकर्मा ,रोहित आयाम ,कुणाल टोप्पो एवं अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।