थाना कटेकल्यान के ग्राम कावडगांव में दीगर राज्य (ओडिशा, मध्य प्रदेश) का शराब बेचते 06 आरोपी को किया गया गिरफ्तार* *34(2)आबकारी अधिनियम की 6 कार्यवाही की गई। *सभी आरोपियों से कुल 81 बल्क लीटर शराब एवम एक बोलेरो वाहन CG 18 T 0243 को किया गया जप्त - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 27, 2024

थाना कटेकल्यान के ग्राम कावडगांव में दीगर राज्य (ओडिशा, मध्य प्रदेश) का शराब बेचते 06 आरोपी को किया गया गिरफ्तार* *34(2)आबकारी अधिनियम की 6 कार्यवाही की गई। *सभी आरोपियों से कुल 81 बल्क लीटर शराब एवम एक बोलेरो वाहन CG 18 T 0243 को किया गया जप्त

 



पुलिस अधीक्षक दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा  गौरव राय के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर के बर्मन के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटेकल्याण  कमलजीत पाटले के मार्गदर्शन में अवैध रूप से शराब बेचने वालो पर करवाही करने के निर्देश पर थाना क्षेत्र में मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ की ग्राम कावड़गांव पटेलपारा मड़ाई मेला में कुछ लोग अस्थाई दुकान लगाकर एवम वाहन में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने की सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ गवाहों के साथ मौके पर जाकर थाना प्रभारी कटेकल्याण एवं थाना स्टाफ द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। जिस पर 

1.आरोपी बामन गावड़े पिता सुखराम गावड़े उम्र 26 वर्ष ग्राम बास्तानार थाना कोड़ेनार जिला बस्तर के कब्जे से 100 नग पौआ अंग्रेजी गोवा व्हिष्की (मध्य प्रदेश) मात्रा 18.000 balk लीटर, 17 नग सिम्बा बियर मात्रा 11.050 balk लीटर,11नग बियर हंटर कंपनी का मात्रा 7.150 balk लीटर कुल मात्रा 36.200 balk लीटर, कुल कीमती 16880रूपये एवम एक बोलेरो वाहन CG 18 T 0243 कीमत करीबन 3लाख 50 हजार रुपये।

2.आरोपी मनकू पोडियम पिता बोमडा पोडियम उम्र 28वर्ष ग्राम पोंडूम थाना दंतेवाड़ा के कब्जे से अंग्रेजी गोवा व्हिष्की 42 नग पौवा  मध्य प्रदेश)मात्रा 7.560 balk लीटर कीमती 5460रूपये।

3.आरोपी सोमारू पोडियाम पिता कोसा उम्र 35 वर्ष ग्राम बोदेनार थाना कोड़ेनार के कब्जे से 23नग अंग्रेजी गोवा व्हिस्की(मध्य प्रदेश) �

Post Bottom Ad

ad inner footer