बसना। शा. प्रा. शाला एवं उच्च प्रा. शाला हबेकांटा में गणतंत्र दिवस पर्व धुमधाम से मनाया गया, प्रधान पाठक पिरीत लाल पटेल ने झण्डोत्तोलन किया, बच्चो ने नारे लगाते हुए, प्रभात फेरी निकाली, इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री जयप्रकाश साहू अध्यक्षता उपसरपंच श्री त्रिलोचन भोई, विशिष्ट अतिथि श्री विभिषण भोई उपस्थित थे। बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शको का मन मोह लिया, इस अवसर पर विलास बेहरा, हेमन्त बेहरा, मधुसूदन, अभिमन्यु, पहाड़ सिंह जगत शिक्षक दिव्यानंद भोई, तोपसिंह सिदार, शंकर अग्रवाल, शिक्षिका रश्मि वर्मा, रिजवाना नाज कुरैशी, भूतपूर्व छात्र, छात्रा ग्रामीण जन, महिलाए काफी संख्या में थी. कार्यक्रम का संचालन शंकर अग्रवाल ने
किया।