थाना प्रभारी टीकाराम खटकर के नेतृत्व में सरसीवा पुलिस ने जुवारियों की खोज में सफलता प्राप्त करते हुए की एक रेड करवाही की घटना स्थान में पहुंच कर पुलिस ने 07 जुवारियो को गिरफ्तार किया है
बड़ी रकम में जुल्मा किया गया
इस रेड करवाही में जुवारियो से फंड से जुप्ती रकम 45150 रुपए 52 पत्ती जप्त की गई
अवैध तास खेल का दाव लगाने पर करवाही
रेड करवाही में आरोपी जुवारियो पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिष्ठान अधीनियम की धारा -3(2) के तहत करवाही की गई हैं उन्हें गिरफ्तार कर विधिवध करवाही की जा रही हैं
आरोपियों का विवरण :
ग्राम मुड़पार में जुआ रेड करवाई किया गया जिसमें कृष्णा साहू पिता झिंगू साहू उम्र 47 वर्ष राजकुमार साहू पिता तीरथ राम उम्र 25 वर्ष, पवन कुमार पिता चेतराम साहू 32 वर्ष नीलकंठ साहू पिता पिलादाऊ उम्र 38 वर्ष, नोहरसाय साहू पिता सुंदरलाल 40 वर्ष सभी सकिनान मुड़पार थाना सरसीवा, सुलभ यादव पिता श्याम चरण 25 वर्ष साकिन सरसींवा, गोपाल कुमार पिता अघोरी लाल डहरिया उम्र 25 वर्ष सा. बिलासपुर, मनोज निषाद पिता बृजलाल निषाद उम्र 36 वर्ष सा.बिलासपुर थाना सरसीवा के कब्जे व फड़ से कुल जप्ती रकम 45150 रुपए 52 पत्ती ताश जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 3 (2) जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया