महासमुन्द -पुलिस अधीक्षक महासमुंद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक (SJPU) के मार्गदर्शन में साइबर काईम जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 19.01.2024 को तुमगांव के स्वामी आत्मानंद हाई स्कूल, नवजीवन मिशन हाई स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर तुमगांव जिला महासमुंद में प्राचार्य एवं शिक्षकों की उपस्थिति में उप पुलिस अधीक्षक सारिका वैद्य के द्वारा साइबर अपराध के संबंध में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया एवं महिला संबंधित अपराध के बारे में बताया व अपराध से बचने के तरीके के बारे में समझाया गया एवं छात्र-छात्राओं को अनुशासित रहते हुए जीवन में सफलता हासिल करने एवं अपने और अपने समाज के प्रति दायित्व के बारे में जागरूक किया गया. साथ ही महिला प्रधान आरक्षक सुचित्रा विदानी , विशेष आरक्षक मनोज डडसेना द्वारा साइबर क्राईम सुरक्षा के संबंध में एवं महिला अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई।