पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा श्री गौरव राय के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.के. बर्मन, डीएसपी गोविंद दीवान के मार्गदर्शन में अवैध रूप से शराब बेचने वालो पर कार्यवाही करने के निर्देश पर , थाना क्षेत्र में शराब बेचने वालो पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, जिसमें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ की ग्राम हितावार का पिंटू नाग अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री कर रहा है , कि सूचना पर हम राह स्टाप एवं गवाहों के जाकर रेड कार्यवाही की गई जिस पर पिंटू नाग के घर से 20 नग सिंबा बीयर मात्रा 13 लीटर समक्ष गवाहों के जप्त किया गया , पिंटू नाग को शराब रखने एवं बेचने के संबंध में नोटिस दिया गया जो शराब रखने व बेचने के लिए कोई लाइसेंस नही होना बताया जिस पर आरोपी पिंटू नाग पिता चैतु नाग 26 वर्ष निवासी हितावर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम का धारा 34 (2) के अंतर्गत अपराध पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया ।