ओबीसी महासभा ने सौंपा ज्ञापन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 17, 2024

ओबीसी महासभा ने सौंपा ज्ञापन




दंतेवाड़ा- आज दिनांक 16 जनवरी 2024 को ओबीसी महासभा जिला इकाई दंतेवाड़ा द्वारा जिला कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी जी को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया तथा महामहिम राज्यपाल महोदय, राज भवन छत्तीसगढ़ रायपुर एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के नाम से ओबीसी महासभा की तरफ से प्रदेश में निवासरत अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु पूर्व में पारित आरक्षण संशोधन विधेयक 2022 में हस्ताक्षर करने बाबत ज्ञापन सौपा गया जिसमे कि देश की संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार सामाजिक एवं शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े हुए समुदाय को अनुसूचित जाति जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के रूप में तीन वर्गों में वर्गीकृत किया गया है सामाजिक एवं शैक्षणिक स्थिति के आधार पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को समानता के अवसर उपलब्ध कराते हुए समुचित विकास एवं स्थान की व्यवस्था किया गया है । केंद्र सरकार द्वारा भी सभी को जनसंख्या का अनुपात पर आरक्षण देने की व्यवस्था की गई है लेकिन संविधान लागू होने के 44 साल बाद माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण दिया गया है साथ ही राज्यों की स्थिति के आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग को राज्य शासन के द्वारा आरक्षण सुनिश्चित करने का अधिकार दिया गया है किंतु ओबीसी समुदाय को आबादी का अनुरूप हिस्सेदारी प्रदान नहीं करने के कारण प्रदेश की ओबीसी समुदाय के समुचित विकास एवं उत्थान में अपरिमित नुकसान हो रही है इसके लिए छ ग शासन द्वारा 2 दिसंबर 2022 को आरक्षण संशोधन विधेयक पारित कर महामहिम राज्यपाल के हस्ताक्षर हेतु प्रस्तुत किया गया था जो आज पर्यंत तक लंबित है अतः महामहिम राज्यपाल महोदय से निवेदन किया गया है।

Post Bottom Ad

ad inner footer