प्रत्येक 15 दिन में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में होगा आरटीओ कैंप : कलेक्टर श्री चौहान ने आरटीओ से कराया व्यवस्था - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 11, 2024

प्रत्येक 15 दिन में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में होगा आरटीओ कैंप : कलेक्टर श्री चौहान ने आरटीओ से कराया व्यवस्था




वाहन चालकों के हड़ताल की सूचना पर कलेक्टर श्री चौहान ने लिया बैठक

सारंगढ़-बिलाईगढ़, वाहन चालकों के हड़ताल करने की सूचना पर कलेक्टर श्री के एल चौहान ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राइस मिल एसोसिएशन, व्यापारियों, आरटीओ, वाहन संघ जिला अध्यक्ष, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियो के साथ संयुक्त बैठक लिया। श्री चौहान ने कहा कि जिले में बुनियादी सुविधाएं पीडीएस राशन, पेट्रोल, डीजल, दूध, धान खरीदी, समिति से धान उठाव आदि प्रभावित नहीं हो। इसके अलावा श्री चौहान ने आरटीओ को निर्देशित किया कि जिले के नागरिकों की सुविधा के लिए लाइसेंस, ट्रायल और वाहन फिटनेस के लिए आरटीओ के अधिकारियों को जिले में माह में 2 दिन, 15 दिन में एक बार आरटीओ कैंप रायगढ़ रोड में स्थित हरदी हवाई पट्टी में आयोजित किया जाए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, एसडीएम वासु जैन डॉ स्निग्धा तिवारी, डीएसपी मनीष कुंवर, आरटीओ बलौदाबाजार से अधिकारी भूपेंद्र कुमार, निरीक्षक कौशिल्या रात्रे, खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव, डीएमओ मनोज यादव उपस्थित थे।

Post Bottom Ad

ad inner footer