बसना पुलिस के द्वारा 17 लाख रूपये कीमत के कबाड़ी सामान को किया गया जब्त, आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 15, 2024

बसना पुलिस के द्वारा 17 लाख रूपये कीमत के कबाड़ी सामान को किया गया जब्त, आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई


 


बसना - बसना पुलिस के द्वारा लगभग 17 लाख रूपये का कबाड़ी सामान पकड़ा गया है।

 प्राप्त जानकारी अनुसार  मुखबिर की सूचना पर उड़ीसा राज्य से बसना की ओर टाटा 1109 वाहन क्रमांक CG04JD7651 से अवैध रूप से कबाड़ी सामान आ रहा है कि  परसकोल चौक के पास उक्त वाहन को घेराबंदी कर पकड़ा गया।वाहन चालक का नाम पता पूछने पर चालक ने  प्यारी लाल साहू पिता दुर्योधन साहू, उम्र 37 वर्ष, सा० धुमाभाटा, थाना जगदलपुर (उड़ीसा) व ड्रायवर सीट के बाजू में बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम जोगेश्वर मांझी पिता धरणीधर मांझी, उम्र 19 वर्ष, सा० सराईकेला, शाना जगदलपुर जिला बरगढ़ (उड़ीसा) का निवासी होना बताये। वाहन में क्या है पूछने पर वाहन के पीछे डाला में लोहे का एंगल, छड़, राड़, पाईप, लोहे का प्लेट, वाहनों के पार्टस बोरिंग का लोहा एवं विभिन्न प्रकार के लोहा टीना का कवाड़ी सामान होना बताया। अवैध रूप से परिवहन कर रहे तब उक्त वाहन में रखे सामान को रखने ले जाने / परिवहन कबाड़ी सामान को जब्त कर चोरी का सामान होने के माकूल संदेह में टाटा 1109 वाहन एवं माल का श्री महालक्ष्मी राईस मिल बसना के धर्मकांटा से तौल कराया गया जो टाटा 1109 वाहन सहित माल का वजन 21540 किलोग्राम हुआ टाटा 1109 वाहन को कबाड़ी सामान सहित कुल कीमती 17,67,000/- रु० को समक्ष गवाहों के जब्त किया गया आरोपियों का कृत्य धारा 41(1+4) जा फौ/379 भादवि का पाये जाने से विधिवत मौके पर इस्त०कं० 0/2024 धारा 41 (1+4) जा फौ/379 भादवि के तहत जब्त कर विधिवत कार्यवाही किया गया है।

 संपूर्ण कार्यवाही थाना बसना पुलिस स्टाफ द्वारा किया गया है

Post Bottom Ad

ad inner footer