जिला दन्तेवाडा में “34 वॉं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” का शुभारंभ - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 15, 2024

जिला दन्तेवाडा में “34 वॉं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” का शुभारंभ

 


            

 “34 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” भारत सरकार के निर्देशानुसार पूरे भारत वर्ष में  दिनांक 15.01.2024 से 15.02.2024 तक मनाया जाना है जिस संबंध में आज जिला मुख्यालय दन्तेवाड़ा में मॉं दन्तेश्वरी मंदिर के सामने स्थित जय-स्तंभ चौक से विधायक दन्तेवाड़ा श्री चैतराम अटामी, सीआरपीएफ डीआईजी श्री विकास कठेरिया (भा.पु.से.), कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री गौरव राय (भापुसे) एवं अन्य जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में संपन्न हुआ।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा ने आम जनता से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग, चार पहिया वाहन चलाते समय अनिर्वाय रूप से सीट बेल्ट का उपयोग करने की अपील की है। कलेक्टर महोदय द्वारा आम जनता से यातायात नियमों का पालन करने की अपील के साथ साथ जिले में यातायत एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित अधोसंरचना विकास की पहल किए जाने की कार्ययोजना के संबंध में बताया। डीआईजी सीआरपीएफ महोदय के द्वारा यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करवाने में पुलिस की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया गया।  मुख्य अतिथि ने भी इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा यातायात नियमों का पालन करने की बात कहते हुये वाहनों को नियंत्रित गति से चलाने तथा वाहन चलाने के दौरान मोबाईल फोन का उपयोग नहीं करने गुजारिश आम जनता से कि इस के पश्चात् मुख्य अतिथि के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारी एवं आमजनों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

Post Bottom Ad

ad inner footer