*सवरा समाज का माघ पूर्णिमा मेला 18 फरवरी से 25 फ़रवरी तक सिंघनपुर में - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 6, 2024

*सवरा समाज का माघ पूर्णिमा मेला 18 फरवरी से 25 फ़रवरी तक सिंघनपुर में

 


 

  बसना -छत्तीसगढ़ सवरा समाज का प्रदेश स्तरीय बैठक  06तारीख शनिवार को शबरी मंदिर सिंघनपुर  आयोजित की गई जिसमें  छग  सवरा समाज के विभिन्न जिलों के 57 शाखों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव सदस्य गण सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम समाज की ईस्ट देवी माता शबरी की पूजा आराधना कर की गई जिसमें अतिथि के रूप में सिंघनपुर सरपंच  सत्यवती तरुण नर्मदा सचिव संतलानायक गजेंद्र कश्यप राजेंद्र चौधरी पंचमोती सिदार हरिशंकर राजहंस तिरिथ नायक कलश नाग  गनमोती पटेल ग्राम प्रमुख टीकाराम कश्यप सिंघनपुर के समस्त पंच  ग्रामीण जन उपस्थित रहे उनका स्वागत  किया गया उसके पश्चात सामाजिक चर्चा हुई जिसमें समाज को प्राप्त राशि का आय व्यय  पर  चर्चा हुई व शबरी भवन निर्माण हेतु रूपरेखा बनाया गया महिलाओं के हित मे विचार मंथन समाज मे पूर्ण मुक्ति  विगत वर्ष की भांति युवक युक्ति परिचय सम्मेलन  एवं समाज की मेधावी छात्र-छात्राओं एवं शासकीय पदों पर नए  नियुक्त  कर्मचारियों की को सम्मानित करने तथा आगामी सबरी मेला महोत्सव का आयोजन करने के विषय में चर्चा किया गया जिसमें 18 फरवरी 2024 से 25 फरवरी 2024 तक विराट धनु यात्रा मीना बाजार मेला महोत्सव करने का निर्णय लिया गया उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सवरा  समाज के प्रदेश अध्यक्ष पी एल सिदार कार्यकारिणी अध्यक्ष नकुलभोई संरक्षक जयदेव भोई  महिला प्रभाग चंद्रकांति भोई मिथिला भोई कांति भोई कोषाध्यक्ष युवराज रावल विराट भोई उजल राजहंस सुरेश मलिक चूड़ामणि भोई भोई गजानन भोई  रोशन भोई  राजेश बाघ अनिल नाग  गौरचरण भोई सुरेश भोई  सदानंद साहू लोकनाथ नाग मेघनाथ भोई  पृथ्वीराज भोई रघुनाथ भोई हरिराम मदन विशाल सुशील भोई,,लोकनाथ नाग, प्यारी भोई,कपूरचंद, मुकेश बुड़ेक, लक्ष्मण विशाल, अर्जुन भोई,तपन भोई,मोहन नैरोजी, हरिराम भोई,मदन विशाल, के अलावा बसना, सरायपाली, महासममुंद, सारंगढ़,बलौदाबाजार के सामाजिक जन उपस्थित रहे। उक्त जानकारी संवरा प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ तपन भोई ने दी।

Post Bottom Ad

ad inner footer