राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा 2000 दीप जलाकर किया हनुमान चालीसा पाठ * श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन कार सेवा में शामिल हुए कार सेवकों का किया गया सम्मान - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 15, 2024

राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा 2000 दीप जलाकर किया हनुमान चालीसा पाठ * श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन कार सेवा में शामिल हुए कार सेवकों का किया गया सम्मान

 



बसना - राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र साव के नेतृत्व में नगर बसना के शहीद वीर नारायण सिंह चौक पर 2000 दीप जलाकर होने वाले 22 जनवरी अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

  बता दें कि 06 दिसंबर 1992 को डॉ संपत अग्रवाल के नेतृत्व में 100 कार्यकर्ता अयोध्या बाबरी मस्जिद विध्वंस में पहुंच कर हिन्दू धर्म के प्रति गहरी निष्ठा व आस्था का परिचय दिया था। बाबरी मस्जिद विध्वंस में शिवसेना की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। शिव सैनिक सेवक दास दीवान ने महज 19 वर्ष की अवस्था में कार सेवा में शामिल होकर प्रभु श्रीराम के प्रति समर्पित होकर हिन्दू धर्म की रक्षा में योगदान दिया। डॉ संपत अग्रवाल विधायक बसना ने कार सेवक शिवसैनिक सेवक दास दीवान व कार सेवा में शामिल हुए स्व श्री अश्वनी सिन्हा के सुपुत्र प्रकाश सिन्हा एवं कार सेवा में शामिल हुए कार सेवकों व उनके परिजनों का बजरंग दल के द्वारा आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बसना के द्वारा शाल श्रीफल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

  डॉ संपत अग्रवाल ने घोषणा किया है कि जो भी कार सेवक या उनके परिजन 22 जनवरी को अयोध्या जाना चाहते हैं,अपना नाम तत्काल लिखवायें। नीलांचल सेवा समिति के द्वारा एक माह तक अयोध्या में भोग भंडारा का आयोजन किया गया है।वी वी आई पी सुविधा उपलब्ध कराकर अयोध्या निःशुल्क प्रभु श्रीरामलला का दर्शन कराया जायेगा। सम्मान समारोह के पश्चात् भोजन प्रसाद भोग भंडारा का आयोजन किया गया।

 उक्त अवसर पर महेन्द्र साव प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल, जिलाध्यक्ष मोहन सोनवानी, अमित अग्रवाल शहर अध्यक्ष बजरंग दल,सोनू श्रीवास्तव विश्व हिन्दू परिषद,गजेन्द्र साहू अध्यक्ष नगर पंचायत, अभिमन्यु जायसवाल विधायक प्रतिनिधि, कार्यालय प्रभारी जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, नरेन्द्र बोरे निज सचिव विधायक बसना,कामेश बंजारा के अलावा बजरंग दल के कार्यकर्ता,मातृ शक्ति मातायें बहने, युवा साथी नगर के गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer