क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह में शामिल हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 14, 2024

क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह में शामिल हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल




बसना अंचल अंतर्गत ग्राम पतरडीह में यंग स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसके  समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बसना विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल हुए। विधायक द्वारा फीता काट कर एवं टास उछाल कर समापन समारोह के सेमीफाइनल मैच का शुभारंभ किया तत्पश्चात सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज हमारे ग्राम पतरडीह में युवा साथियो ने एकजुटता का परिचय देते हुए आपसी समरसता के साथ, भाई चारे के साथ एक साथ मिलकर एक बढ़िया महौल में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है,हमें अपने जीवन में निश्चित रूप से खेल के प्रति लगाव होना चाहिए, स्वस्थ रहने के लिये भी हमें खेल खेलना जरूरी है,मानसिक – शारीरिक संतुलन के लिए खेल अतिआवश्यक है,खेल से हमारे शरीर को हमेशा लाभ मिलता है।चाहे कोई भी खेल हो उसे खेल भावना से ही खेलना चाहिए। खेल में हार जीत दोनों होगा। एक टीम जीतती है तो दुसरी टीम जीतती है। कोई भी टीम व खिलाड़ियों को हार से मायुस नहीं होना चाहिए। हम सभी जीतने पर जिस प्रकार से खुशियां मनाते हैं ठीक उसी प्रकार  अगर हमें हार का सामना करना पड़ता है तो हमें हार से सीख लेते पुनः हमें कड़ी मेहनत कर बाउंस बैक करते हुए आगे बढ़ना है। 

            इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु जायसवाल, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, नरेन्द्र बोरे, पार्षद गौतम धृतलहरें, उद्यानिकी विभाग अधिकारी उपेन्द्र नाग, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी चन्द्रहास नाग, प्रवीण यादव, विजय धृतलहरें, पत्रकार देशराज दास, मनेश गुप्ता, राहुल चतुर्वेदी, कामेश्वर सोनी, जतिन धृतलहरें, अशोक कोसरिया, मुन्नु भाई, अरेकेल कप्तान किशोर भोई, बसना कप्तान फरान दयाल  सहित बड़ी संख्या खेल प्रेमी मौजूद रहें।

Post Bottom Ad

ad inner footer