जिला दन्तेवाड़ा में लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन 27 जनवरी को - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 25, 2024

जिला दन्तेवाड़ा में लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन 27 जनवरी को

 



 दंतेवाड़ा- भारत सरकार नई दिल्ली के आदेशानुसार पूरे भारत वर्ष में प्रतिवर्ष सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जाता है, जिसके अनुसार इस वर्ष भी  दिनांक 15.01.2024 से 15.02.2024 तक “34 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” में पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय (भा.पु.से.) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन के निर्देशानुसार और उप पुलिस अधीक्षक के.के. चन्द्राकर के नेतृत्व में जिले के आम नागरिकों व 18 वर्ष पूर्ण कर चूके युवाओं को दृष्टिगत रखते हुए एवं सड़क सुरक्षा में जागरूकता लाने के प्रयास से दिनांक 27.01.2024 को दन्तेवाड़ा में लर्निंग लायसेंस जारी किये जाने के लिए दिनांक 27.01.2024 को 10ः00 बजे से एक दिवसीय शिविर का आयोजन पुलिस लाईन मेनगेट के पास स्टॉल लगा कर किया जावेगा। वे नागरिक जिनका ड्रायविंग लायसेंस न बना हो या जो अपने परिवार के सदस्यों का लायसेंस बनवाना चाह रहे हो वे उक्त स्टॉल पर आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर ड्रायविंग लायसेंस बनवा सकते हैं। उप पुलिस अधीक्षक एवं यातायात पर्यवेक्षण अधिकारी  के.के. चन्द्राकर ने बताया कि यातायात पुलिस दन्तेवाड़ा के द्वारा जिला परिवहन विभाग के सहयोग से “सड़क सुरक्षा माह” के आयोजन दौरान जिले के जरूरतमंद आम नागरिकों के सुविधा की दृष्टि से यह अस्थायी लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन दिनांक 27.01.2024 को प्रातः 10ः00 बजे से पुलिस लाईन मेनगेट के पास स्टॉल लगा कर किया जावेगा। उन्होंने आगे बताया की इस दौरान ऑनलाईन आवेदन हेतु सेवा शुल्क- 100रूपये, परिवहन विभाग केा ऑनलाईन फीस/टैक्स भुगतान करने हेतु (प्रत्येक एक हजार या उसके भाग के लिये)- 50रूपये, लर्निंग लाइसेंस हेतु शुल्क- 50रूपये

Post Bottom Ad

ad inner footer