बसना व पिथौरा के नमो नव मतदाता सम्मेलन में शामिल हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल * मतदान से विकसित राष्ट्र का निर्माण - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 25, 2024

बसना व पिथौरा के नमो नव मतदाता सम्मेलन में शामिल हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल * मतदान से विकसित राष्ट्र का निर्माण





बसना- विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल नमो नव मतदाता सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान बसना और पिथौरा के विधायक जनसंपर्क कार्यालय में नमो मतदाता सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से समारोह में मोदी जी के साथ जुड़े,कार्यक्रम में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के साथ बड़ी संख्या में नवमतदाता एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें। सभी लोगों ने विकसित राष्ट्र बनाने युवाओं को मतदान के लिए उत्साहित किए। नव मतदाताओं को ऊर्जा से भरने के लिए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है और युवा शक्ति सबसे बड़ी शक्ति है। मतदान करना हमारा अधिकार है और यह विकसित राष्ट्र बनाने में सबसे बड़ा योगदान निभाता है। मतदान करके अपना विकास चुनते हैं इसलिए सभी अपने इस अधिकार को पहचाने और मतदाता सूची में जुड़े। साथ ही सभी युवा साथियों से नमो एप्प के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से जुड़कर भाजपा के संकल्प पत्र के संबंध में अपना महत्वपूर्ण सुझाव देने का आग्रह किया। इस दौरान विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सभी नव मतदाताओं का शाल श्रीफल से सम्मान किया।

         इस मौके पर नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी,नगर पंचायत पिथौरा विधायक प्रतिनिधि विक्की सलुजा,बसना विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु जायसवाल,भाजपा मंडल पिथौरा अध्यक्ष नरेश सिंघल,महामंत्री आशीष शर्मा, पार्षद शीत गुप्ता,विधायक कार्यालय प्रभारी जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, विकास वाधवा, निर्मलदास,कामेश बंजारा, आकाश सिन्हा,अशोक चौधरी, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विजय नायक,विकास बघेल, छबीलाल रात्रे, तरुण दास, हरजिंदर सिंह, संजय तायल,सौरभ अग्रवाल, दुर्गेश सिन्हा,डिगेश प्रधान,संतोष प्रधान,घनश्याम पटेल,अंशु सिन्हा,गौरव चौधरी,रितेश पटेल, मनहरण ठाकुर,ऋषभ पटेल सहित नव मतदाता व भाजपा के सम्मानित जन मौजूद रहें।

Post Bottom Ad

ad inner footer