बसना - बसना क्षेत्र में उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर अवैध रूप से धान परिवहन कर खपाने की जानकारी सूत्रों से लगातार मिल रही है। बसना पुलिस के द्वारा जब्ती की कार्रवाई कर कृषि उपज मंडी समिति को सौंपे जाने का क्रम जारी है। अवैध धान परिवहन को लेकर कृषि उपज मंडी समिति के अधिकारी कर्मचारी सुस्त दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक महासमुन्द राजेश कुकरेजा के दिशा निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ गांजा, अवैध शराब व अन्य नशीली पदार्थ के अलावा अवैध धान परिवहन को लेकर बसना पुलिस के द्वारा अंकुश लगाने का कार्य किया जा रहा है।मुखबिर से प्राप्त सूचना पर ग्राम चनाट से दलदली की ओर आ रहे टाटा 1518 वाहन क्रमांक CG 06 GP 8793 में 280 बोरी धान अवैध रूप से चनाट की ओर लाते हुए मिला जिसे भंवरपुर पुलिस के द्वारा रोककर नाम पता पूछने पर वाहन चालक मनोज यादव पिता पलटन यादव उम्र 30 वर्ष साकिन रेबरा थाना खानपुर जिला समस्तीपुर (बिहार) का रहने वाला बताया। उक्त वाहन को चेक करने पर ट्राली के पीछे काले रंग के तालपतरी के नीचे देखने पर 280 नग प्लास्टिक बोरी में भरी हुई धान प्रत्येक बोरी में करीबन 40-40किलो कुल 112 क्विंटल, प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य कीमती 3100/- रूपये जुमला 347200 रूपये को परिवहन करते मिला जिसे अवैध धान परिवहन व बिक्री करने के संबंध में धारा 91 जाफौ0 का नोटिस देने पर अपने पास कोई वैध कागजात नहीं होना लेख करने पर परिवहन में प्रयुक्त एक सफेद रंग के टाटा 1518 वाहन क्रमांक CG 06 GP 8793 कीमती 12,00,000/- रूपये कुल जुमला 1547200 रूपये को गवाहों के समक्ष जब्त कर धारा 102 जा0फौ0 के तहत् कार्यवाही किया गया l
संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी भँवरपुर उप.निरी.विनोद कश्यप , सहा उप निरी श्यामाचरण ध्रुव ,प्रधान आारक्षक जनकराम उरांव , लखन ध्रुव एवं चौकी भँवरपुर स्टाफ का योगदान रहा ।