सरस संगीतमय श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ कथा तरेकेला में 28 जनवरी से शुभारम्भ - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 27, 2024

सरस संगीतमय श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ कथा तरेकेला में 28 जनवरी से शुभारम्भ

 



बसना- बसना विधानसभा अंतर्गत ग्राम तरेकेला में आगामी 28 जनवरी से सात दिवसीय  सरस, संगीतमय श्री मद भागवत ज्ञानयज्ञ कथा प्रवाह पिरदा क्षेत्र के आध्यात्मिक केन्द्र एवं सैकड़ो वर्ष पुराने अखिल ब्रह्माण्ड के मालिक परम पूज्य सद्गुरू कबीर साहेब जी के प्रचार प्रसार केन्द्र  प्राचीन कबीर कुटी तरेकेला मे आयोजित होने जा रहा है। 

28 फरवरी से आयोजित होने जा रहे संगीतमय श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ कथा प्रवाह के कथावाचक साध्वी अरूणा देवी जी श्री वृन्दावन धाम से पधारेंगे।


 विश्व पटल पर अयोध्या पुरी मे सैकड़ों वर्षों बाद श्री राम लला के नवनिर्मित भव्य मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न हुआ है । इसी तारतम्य मे देश दुनियाँ में विविध कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं । वर्तमान भक्ति काल के समय में सम्पूर्ण सनातन हिन्दू समाज इस आयोजन को लेकर काफी  उत्साहित हैं । 

इस परम दुर्लभ श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ कथा प्रवाह में तरेकेला के अलावा रेमडा,केन्दुढार,

बसना, पिथौरा, सरायपाली ,पिरदा ,पथरला,भंवरपुर ,सागरपाली,  

सावित्रीपुर,बुंदेली,मुनगाडीह,डूमरपाली, पीपलखूंटा, आमाभौना,बरोली, तेन्दुमुडी,बडेडाभा, भजपुरी,खुरसुल,बरभाठा

डबरा, बंसूला ,कांसीगढ़,छपोरा,

सारंगढ, सतगढ,चोरभट्ठी,साजापाली,बीरगांव,बामडाडीह,ठेलकोदादर,जोगीदादर,किशनपुर, 

रायपुर ,गरियाबंद ,

बिलाईगढ़,कोरबा,जांजगीर चाम्पा क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु भक्त वृन्द पहुँचने वाले हैं ।

प्राचीन कबीर कुटी तरेकेला के भूतपूर्व महंत माधव दास जी की पुण्य स्मृति मे यहाँ समय समय पर  सत्संग, भजन संध्या एवं कबीर साहेब के प्राकट्य दिवस पर विभिन्न आध्यात्मिक कार्यक्रम ,प्राचीन कबीर कुटी तरेकेला के वर्तमान महंत लखन मुनि साहेब के मार्गदर्शन  में आयोजित होते रहते हैं ।  

प्राचीन कबीर कुटी तरेकेला का भूमि दान दाता दाऊ परिवार श्रीमती लक्ष्मी ओमप्रकाश पारेश्वर ने इस सरस संगीतमय श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ कथा  में सभी भक्त वृन्दजनो को पधारने की अपील किया है।  

युवा सेवा समिति के अध्यक्ष खीरसागर पटेल ने बताया कि संध्या कालीन सत्र में प्रतिदिन 03:00बजे से संध्या 07:00बजे तक भागवत कथा के पश्चात् प्रतिदिन भण्डारा का आयोजन रखा गया है । ग्राम व समिति के सभी बंधु इस अवसर पर सेवा देंगे ।

ग्राम के वरिष्ठ मोतीलाल दाऊ ने बताया कि प्राचीन कबीर कुटी तरेकेला मे आयोजित होने जा रहे ज्ञान यज्ञ कथा हेतु महंत लखन मुनि के मार्गदर्शन में व्यवस्था को सुनियोजित ढंग से सम्पन्न करने मे लगे हैं ।कार्यक्रम के दौरान किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार से असुविधा न हो इस पर काम किया जा रहा है।

वहीं ग्राम प्रमुख नेपाल पटेल ने बताया कि एक लंबे अंतराल के बाद ग्राम तरेकेला मे श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ कथा प्रवाहित होने जा रही है।

प्राचीन कबीर कुटी तरेकेला के महंत लखन मुनि ने बताया कि कथा प्रारंभ दिवस 28 जनवरी-कलश यात्रा ,पंचांग पूजन.. 29 जनवरी श्री हरि चौबीस अवतार, सुखदेव आगमन..30जनवरी ध्रुव चरित्र, प्रहल्लाद चरित्र, जडभरत चरित्र ..31जनवरी वामन अवतार, श्री कृष्ण जन्मोत्सव ..01फरवरी श्री कृष्णबाललीला,माखनचोरी,छप्पनभोग ..02फरवरी रुक्मिणी विवाह..03फरवरी सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष  कथा विश्राम ..04फरवरी तुलसी वर्षा,छप्पन भोग, हवन , महा भण्डारा पश्चात कार्यक्रम का समापन होगा। इस परम दुर्लभ श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ कथा प्रवाह में डुबकी लगाने सभी श्रद्धालु भक्त वृन्द सादर पधारें ।

Post Bottom Ad

ad inner footer