कंटेनर में अवैध रूप से धान परिवहन कर रहे दो व्यक्तियों को 380 पैकेट धान समेत बसना पुलिस ने पकड़ा * उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर लाया जा रहा था धान - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 4, 2024

कंटेनर में अवैध रूप से धान परिवहन कर रहे दो व्यक्तियों को 380 पैकेट धान समेत बसना पुलिस ने पकड़ा * उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर लाया जा रहा था धान

 


 

 बसना - उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर प्रतिदिन भारी मात्रा में धान का अवैध रूप से कोचिंओ के द्वारा छत्तीसगढ़ में खपाने के उद्देश्य से परिवहन किया जा रहा है। संबंधित विभाग की लापरवाही व लचर व्यवस्था के कारण धान अवैध रूप से परिवहन हो रहा है। बसना पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिला कि उड़ीसा राज्य से बसना की ओर पलसापाली बेरियर होते हुये छत्तीसगढ की ओर कंटेनर वाहन क्रमांक  MH04BG9953 आ रहा है । बसना पुलिस के द्वारा पलसापाली बेरियर में जाकर इंतजार कर रहे थे कि कुछ समय बाद कंटेनर वाहन क्रमांक  MH04BG9953 आते हुये दिखाई दिया जिसे रोककर वाहन के ड्रायवर व उनके साथी से नाम पता पूछने पर अपना नाम  किशोर गोरले पिता सदाराम गोरले उम्र 46 साल निवासी माहुरझरी थाना कनबेसर जिला नागपुर महाराष्ट्र एवं  नीलेश पाटिल पिता अशोक पाटिल उम्र 36 साल निवासी कलमेश्वर वार्ड नंबर 05 थाना कलमेश्वर जिला नागपुर महाराष्ट्र का रहने वाले बताये । उक्त वाहन को चेक करने पर कंटेनर वाहन के अंदर कुल 380 नग बोरी में भरी हुई धान प्रत्येक बोरी में करीबन 46-46 किलो करीबन कुल 174 क्विंटल, प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य कीमती 3,79,842/- रूपये को परिवहन करते मिला जिन लोगो को अवैध धान परिवहन करने व बिक्री करने के संबंध में धारा 91 जाफौ0 का नोटिस देने पर अपने पास कोई वैध कागजात नहीं होना बताया।  परिवहन में प्रयुक्त कंटेनर वाहन क्रमांक  MH04BG9953 कीमती 20,00,000/- रूपये व धान 147 क्विंटल कीमती 3,79,842 रूपये कुल जुमला कीमती 23,79,842 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर मौके पर धारा 102 जा0फौ0 के तहत कार्यवाही किया गया । 


 संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक आशीष वासनिक, प्रधान आरक्षक संतोष यादव आरक्षक नरेश बरिहा, गुणमणी साहू सैनिक वेदप्रकाश मिश्रा एवं थाना बसना स्टाफ  का योगदान रहा ।

Post Bottom Ad

ad inner footer