जिला प्रतिनिधि= भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा-दिनांक 24.12.2023 को आदवाल के जंगल में हुए पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में जान बचाकर भागने वाले 5 लाख ईनामी सहित 03 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण*
आत्मसमर्पित ईनामी माओवादी कटेकल्याण एरिया कमेटी डुमाम एलओएस कमाण्डर गंगा उर्फ बरूम उर्फ लोकेष मुचाकी पिता स्व0 हड़मा मुचाकी हाल में आदवाल के पास जंगल में दंतेवाड़ा पुलिस व नक्सली मुठभेड़ के दौरान अपनी जान बचाकर भागा था*।
उक्त मुठभेड़ में माओवादी के बड़े कैडर को भारी नुकसान होने के कारण किया आत्मसमर्पण ।
आत्मसर्पित माओवादी द्वारा बताया गया कि घटना के समय बड़ी संख्या में और बड़ी मात्रा में हथियारों, गोला बारूद और अन्य सामग्री के साथ दरभा डिविजन एवं आंध्रा ओड़िसा बार्डर (एओबी) के सीआरसी सदस्य सहित बड़े माओवादी कैडर दंतेवाड़ा में बड़ी घटना करने हेतु प्लान बनाने कर रहे थे मीटिंग।*
आत्मसमर्पित माओवादी द्वारा मुठभेड़ में मारे गए तीसरे नक्सली की पहचान डोडी लिंगा आंध्रा ओड़िसा बार्डर प्लाटून सदस्य के रूप में किया गया।
आत्मसमर्पित माओवादी द्वारा कई अहम जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई हैं जिसके तहत दरभा डिवीजन के कांगेरवेली एरिया कमेटी को दरभा डिवीजन से अलग कर आंध्रा ओड़िसा व्यूरो में शामिल कर प्लाटून नंबर 31 को रद्द किया गया है।
आत्मसमर्पित डुमाम एलओएस कमाण्डर के पद पर छ0ग0 शासन द्वारा 05 लाख एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार ईनाम घोषित है।
ऽ आत्मसमर्पित ईनामी माओवादी निम्न घटनाओं में शामिल था-
1. वर्ष 2017 में ग्राम कोरमागोंदी के जंगल में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल रहा।
2. वर्ष 2018 में ग्राम पिट्टेडब्बा के जंगल में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था।
3. वर्ष 2018 में मेसडब्बा एवं कोलेंगडब्बा के बीच �