जिला प्रतिनिधि=भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा -भारतीय थल सेना हेतु अग्निपथ योजना अंतर्गत अग्निवीर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 फरवरी से 21 मार्च तक किया जाएगा। इसके तहत थल सेना में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क,स्टोर कीपर, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर महिला सिपाही जैसे विभिन्न प्रवर्गों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें 17.5 वर्ष से 21 वर्ष तक के युवा आवेदन करने हेतु योग्य रहेगें। प्रवर्गवार भर्ती हेतु शैक्षणिक योग्यता हेतु joinindianarmy.nic.in पर विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है। ज्ञात हो कि वायु सेना में अग्निवीर वायु हेतु आवेदन प्रक्रिया 17 जनवरी से प्रारंभ हो चुकी है। अग्निवीर भर्ती 2024 थल सेना एवं वायु सेना के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को लक्ष्य संस्था दंतेवाड़ा के माध्यम से लिखित परीक्षा की तैयारी करायी जाएगी। अग्निवीर हेतु आवेदन करने वाले युवा कोचिंग सुविधा का लाभ लेने हेतु आवेदन स्लिप के साथ लक्ष्य कोचिंग संस्थान में अपना नाम दर्ज करा सकते है।