*लोक सेवा गारंटी प्रकरणों के निराकरण को प्राथमिकता देवें-कलेक्टर - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 24, 2024

*लोक सेवा गारंटी प्रकरणों के निराकरण को प्राथमिकता देवें-कलेक्टर

 


 

दंतेवाड़ा, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। समय सीमा की बैठक में  कलेक्टर ने जिला अन्तर्गत प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्य और विभागीय कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित विभाग यथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, श्रम, नगरीय प्रशासन और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा लोक सेवा गारंटी प्रकरणों को प्राथमिकता दिया जाए। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के आवेदनों को समय-सीमा के भीतर ही निराकरण करने के साथ ही प्रकरणों का दर्ज कराना भी सुनिश्चित करें। छत्तीसगढ़ लोक सेवा गारंटी अधिनियम में प्रत्येक व्यक्ति को इस अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर यथा अधिसूचित नियम समय के भीतर छत्तीसगढ़ राज्य में लोक सेवा प्राप्त करने का अधिकार दिया गया है।

 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग भवन विहीन शालाओं एवं पीडीएस दुकानों की सूचीबद्ध करके जानकारी समय सीमा में उपलब्ध कराये ताकि प्रस्तावित कार्यो पर शीघ्र ही प्रभावी क्रियान्वयन हो सकें।  समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को फील्ड में चल रहे कार्यो का नियमित रूप से संबंधित स्थल में जा कर निरीक्षण करने और सरपंच और सचिवों की नियमित बैठक लेने का निर्देश देते हुए कहा कि समय सीमा बैठक सूची में अधिकतर प्रकरण ऐसे है जिसे विभागीय अधिकारी प्रमुख  आपसी समन्वय और परस्पर चर्चा और सामंजस्य से बेहतर क्रियान्वयन कर सकते है। बैठक में ’’लखपति दीदी ’’ योजना के तहत ’’रोडमैप’’ के संबंध में बताया गया कि योजना के तहत शासन द्वारा महिलाओं को लाभ मिलेगा।

Post Bottom Ad

ad inner footer