*संकुल जमदरहा में अँगना म शिक्षा कार्यक्रम प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 13, 2024

*संकुल जमदरहा में अँगना म शिक्षा कार्यक्रम प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ




बसना -- शिक्षा विभाग के वर्तमान में चल रहे मुख्य कार्यक्रम अँगना म शिक्षा जो विकासखंड के पश्चात विभिन्न संकुलो में आयोजित हो रही है। जिसमें अंगना में शिक्षा कार्यक्रम का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर डिजेन्द्र कुर्रे समन्वयक एवं सहायक मास्टर ट्रेनर रुपलता कुर्रे तथा समस्त प्राथमिक विद्यालय के प्रधानपाठक सहायक शिक्षक मौजूद रहें।

अँगना म शिक्षा कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य माताओं का उनमुखीकरण के साथ साथ विद्यालयों से जोड़ना है। इससे माताओं का प्रशिक्षित कर बच्चों को घर में ही दैनिक कार्य करते हुए शिक्षा से जुडी हुई गिनती मात्रा अक्षर ज्ञान रंगो का ज्ञान आवश्यक वस्तुओं की जानकारी आदि से परिचित कराकर बच्चों को सर्वांगीण विकास कराना है। इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ने बताया की ग्रामीण परिवेश से जुड़े पालकों के जुड़कर इस मुहीम को सफल कराना है। तथा बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है। कोरोना के समय से लेकर आज तक शिक्षा स्तर में जो गिरावट आई है। उसे पाटने के लिए किये जा रहें शासन के उत्कृष्ट पहल को सफल बनाना है। सफल आयोजन के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे. आर. डहरिया, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बद्री विशाल जोल्हे, लोकेश्वर कंवर, विनोद शुक्ला एवं बी आर सी सी ललित देवता ने बधाई दिए।

Post Bottom Ad

ad inner footer