बसना-नगर पंचायत बसना के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन बस स्टैंड परिसर में आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी का सभी स्टालों को सुसज्जित तरीके से रखा गया था।विधानसभा क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है।
बता दें कि विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल बसना में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि आज भारत देश विकसित राष्ट्र की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है और प्रत्येक भारतवासी को इस बात पर गर्व होना चाहिए। इस यात्रा के दौरान भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी जन जन तक पहुंचाई जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से अंतिम छोर के व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा सभी को स्वच्छता को अपनी आदत का हिस्सा बनाना चाहिये।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में अलग-अलग विभागों द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं का स्टॉल लगाए गए थे। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सभी स्टालों का निरीक्षण किया।
उक्त अवसर पर नगर पंचायत बसना अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु जायसवाल,जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, सूरज सिदार सी एम ओ नगर पंचायत बसना एवं समस्त पार्षद सहित नगरवासी उपस्थित रहे ।