बसना - विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन विकास खंड बसना अंतर्गत ग्राम चनाट में आयोजित किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा में श्रीमती देवकी दीवान पूर्व सभापति जिला पंचायत के मुख्य आतिथ्य, श्रीमती हेमकुमारी नायक जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती हेमकुवर पटेल सरपंच, विद्याचरण चौधरी मंडल अध्यक्ष, धर्मेन्द्र पटेल मंडल अध्यक्ष भाजयुमो के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। अतिथियों के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी और छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा आम जनता के हितार्थ कार्यों की जानकारी दी गई। प्राथमिक साख सहकारी समिति चनाट पंजीयन क्रमांक 866 के किसान संजय/तिहारू,उदलप्रसाद/बरत राम,पदमन नायक/जगबंधु, जयनारायण/तुलाराम, खगेश्वर/उदेनाथ को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण किया गया।
उक्त अवसर पर किसान, भाजपा के कार्यकर्ता सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।