*विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने किया अतिरिक्त कक्ष निर्माण का लोकार्पण* - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 22, 2024

*विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने किया अतिरिक्त कक्ष निर्माण का लोकार्पण*

 




बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरोली के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसना विधानसभा नवनिर्वाचित विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल रहे। विधायक द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया। 

     इस दौरान विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल का ग्रामवासियों द्वारा पुष्पमाला व साफा पहनाकर कर स्वागत किया गया। विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष बनने से निश्चित ही विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। विद्या ही विकास का मूलमंत्र है। विद्यालय संचालन करने वाले इस सामाजिक कार्य से जुड़कर बचपन को गढ़ने का काम करते हैं। 

     इस मौके पर महाराज भुवनेश्वर दास,राजू वैष्णव, हरजिंदर सिंह, महेन्द्र प्रधान, शशिकांत साहू, प्रहलाद साहू, राजेन्द्र साहू, कमलेश साव, देवानंद साव,, विकास साव, योगेश साव, निमित्त साहू, रोहिदास रात्रे, बाबूलाल, हीरालाल पटेल, टंकेश्वर साव, अश्विनी पटेल, राजेश गडतिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer