जिला अध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़ अरुण मालाकार जी से मुलाकात कर जगेसर लहरे को लोक सभा क्षेत्र क्रमांक 3 जांजगीर से प्रत्याशी बनाने मे सहयोग करने की मांग किया ज्ञात हो कि जगेसर लहरे कांग्रेस नेता होने के साथ – साथ अधिवक्ता संघ बिलाईगढ़ एवं भटगांव अध्यक्ष भी रह चुके हैं वर्तमान में वर्ष 2020 नवंबर से अब तक प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति परिषद छत्तीसगढ़ वही 23/09/ 2022 से अब तक प्रदेश विधिक सलाहकार प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़
वर्तमान में कांग्रेस कमेटी के संगठन में दायित्व
वर्ष 2017 से दिनांक 20/02/ 2021 एवं दिनांक 21/02/ 2023 से पुनः अब तक प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी आज विभाग छत्तीसगढ़ वर्ष 2019 से अब तक प्रभारी कोरबा लोकसभा प्रदेश कांग्रेस कमेटी आजा विभाग छत्तीसगढ़ वर्ष 2020 के नवंबर माह से अब तक प्रभारी कोरबा लोकसभा जांजगीर चंपा रायगढ़ कांग्रेस सेवा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ वर्ष 2021 से जून माह से अब तक संयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बलौदा बाजार भाटापारा छत्तीसगढ़ वर्ष 2021 से जून माह से अब तक विशेष आमंत्रित सदस्य ब्लॉक सरसीवा ब्लॉक बिलाईगढ़ ब्लॉक सोनाखान जिला बलौदा बाजार भाटापारा छत्तीसगढ़ वर्ष 2022 दिनांक 22 /04 /2022 से अब तक प्रदेश सचिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग छत्तीसगढ़ अपना तभी तो निभाते हुए समाज सेवा में लगे हुए हैं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से लेकर प्रदेश की राजधानी तक इनका नाम समाज सेवा के विभिन्न प्रकल्पों के लिए जाना जाता हैं हिंदुत्व का झंडा लेकर प्रचार में घूमने वाले अन्य कांग्रेस नेताओं में जगॆसर लहरे का नाम सबसे पहले लिया जाता हैं। प्रदेश की राजनीति में जगॆसर लहरे अधिवक्ता का नाम एक साफ छबि के नेता के रूप में देखा जाता है, टिहलीपाली के निवासी जगॆसर लहरे की राजनीति में मिलनसार और सरल सहज मृदुभाषी छवि वाली पृष्ठभूमि रही है उसके साथ – साथ जिले के अन्य समाजिक संगठन, अधिवक्ता संघ, सहित अन्य सामाजिक संगठनों में इनका खूब सम्मान देखा जाता है। खास बात यह भी है कि बिलाईगढ़ कांग्रेस की राजनीति में जागेश्वर लहरें अधिवक्ता का नाम गुटबाजी से कोसो दूर है, संगठन के एक – एक पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ का नाम मुखाग्र याद रखते हैं , ऐसे बहुत से उदाहरण है जिससे जांजगीर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के प्रत्याशी बनाए जाने की मांग को लेकर जगेसर लहरे की राजनीतिक उपलब्धियां और लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है।