माता मालती आश्रम के संचालक को सीएमएचओ का नोटिस* *तीन दिन का दिया समय, नगर पालिका ने भी दिये कार्रवाई के संकेत* - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 8, 2024

माता मालती आश्रम के संचालक को सीएमएचओ का नोटिस* *तीन दिन का दिया समय, नगर पालिका ने भी दिये कार्रवाई के संकेत*

 


जिला प्रतिनिधि=भुनेश्वर ठाकुर                                                  


*दंतेवाड़ा।* जिला अस्पताल के बाजू में संचालित माता मालती आश्रम में चल रहे भ्र्ष्टाचार को लेकर अब प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अवैध भूमि कब्जा व बिजली चोरी के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने नोटिस जारी कर दिया है। बिजली चोरी मामले में माता मालती आश्रम के संचालक ननकू को नोटिस जारी कर सीएमएचो ने तीन दिवस का समय देकर अपना अभिमत प्रस्तुत करने को कहा है। कार्यालय से जारी नोटिस में कहा गया है कि अगर बिजली चोरी हुई है तो बिजली बिल की राशि की वसूली की जाएगी। वहीं अवैध भूमि कब्जा मामले में सीएमएचो ने पत्र जारी कर तहसीलदार को आवश्यक कारवाई हेतु प्रेषित किया है। अतिक्रमण मामले में  मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन मेरिया ने कहा है कि जल्द की टीम भेजकर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी अगर सत्यता पाई गई तो निश्चित तौर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही कल माता मालती आश्रम मामले में खबर प्रकाशित के बाद एसपी के रीडर द्वारा पत्रकार को धमकी दी गई थी जिसके बाद आज पत्रकार चंद्रकांत ने एसपी व कोतवाली पहुँच कर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। बहरहाल इस पूरे मामले को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। आने वाले दिनों में माता मालती देवी आश्रम में हुए सभी भ्र्ष्टाचार सामने आ जाएंगे ऐसा दंतेवाड़ावासियों का कहना है।

Post Bottom Ad

ad inner footer